गुरु नानक सेवक जत्था ने मंगलवार से गुरमुखी ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की। इस कैंप में सभी आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले रहे है। यह गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी के बेसमेंट में मनीष मिढ़ा की देखरेख में आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही जिन्हें गुरमुखी सीख कर गुरु की चरणी लगनी है, उनके लिए गुरुद्वारा साहब के ऑफिस में अलग से कक्षाएं संचालित किये जा रहे है। कैंप रोजाना सुबह 8 से 9 बजे तक आयोजित होगी। इसके माध्यम से समाज के बच्चों को गुरमुखी शिक्षा और गुरु इतिहास की जानकारी भी दी जा रही है। सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कैंप 8 जून तक संचालित रहेगी। इसके समापन के बाद जत्था की ओर से गुरवाणी कंपटीशन कराया जाएगा। जिसमें गुरु इतिहास से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पूरे कंपटीशन की तैयारी को लेकर कमेटी बनायी गयी है। इसमें जत्था के नवीन मिढ़ा, आशु मिढ़ा, कमल अरोड़ा और कमल मुंजाल को शामिल किया गया है। जिसके तहत कमेटी में शामिल सदस्यों को कंपटीशन की रूप रेखा तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। वहीं, कैंप के सफल संचालन में जत्था के ईशान काठपाल, मुकेश मुंजाल, सरदार हरविंदर मिढ़ा, दीपू खत्री, मिताली तेहरी, ऋषा मुंजाल और हर्षा मुंजाल अहम सहयोग कर रहे है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in