रांची रेल मंडल के रांची – मुरी सेक्शन से होकर 20 मई को दौड़ने वाली दो ट्रेन के परिचालन समय में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ अन्य तीन ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ किया जाएगा। दरअसल रांची रेल मंडल के रांची – मुरी सेक्शन में आने वाले किता – गौतमधारा रेल खंड में विकास कार्य किए जा रहे है। जिसको लेकर सोमावार को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण ट्रेनों की आंशिक समापन व प्रारंभ और समय में परिवर्तित की व्यवस्था की गयी है।
जिसके तहत धनबाद – भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 02831) 20 मई को अपने निर्धारित समय से 30 मिनट के विलंब पर धनबाद स्टेशन से प्रस्थान करेगी। इसके साथ ही लिंक रेक के विलंब होने के चलते मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 13425) के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है।अब यह ट्रेन 19 मई को 3 दोपहर बजे मालदा टाउन स्टेशन से खुलेगी। वहीं, अब तीन ट्रेने को समान्य तौर पर परिचालित किया जा रहा है। देखे सूची…..
तीन ट्रेनों की आंशिक समापन व प्रारंभ की सूची
वर्द्धमान – हटिया मेमू एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 13503) का 20 मई को यात्रा प्रारंभ, जो बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर आंशिक समापन होगा।
टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 18601) का 20 मई को यात्रा प्रारंभ, पुरुलिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा |
खड़गपुर – हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18035) का 20 मई को यात्रा प्रारंभ,आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन होगा |
इन ट्रेनों का सामान्य रहेगा 20 मई को परिचाल
हटिया – वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13504) का सामान्य परिचालन |
हटिया – टाटानगर एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 18602) सामान्य परिचालन होगा |
हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18036) सामान्य परिचालन |