झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर रैप के जवानों को बुलाया गया है। वहीं, मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमार ने ईडी दफ्तर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के बाद डॉक्टर मुकेश ने बताया कि उनकी तबीयत समान्य है। थोड़ा बीपी बढ़ी हुई है। पहले से वे शुगर और बीपी की दवा लेते रहे हैं। जिसके बाद उसे ही कंटिन्यू करने की सलाह दी गयी है। घबराने जैसी कोई बात नहीं है, बीपी थोड़ा जरूर बढ़ा हुआ है।
वहीं, मंत्री के गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार वाले ईडी ऑफिस पहुंचे। ईडी की यह कार्रवाई चुनावी दृष्टिकोण से निश्चित तौर पर झारखंड की राजनीति में गंभीर प्रभाव डालेगा। जिसके बाद अब जल्द ही मंत्री आलमगीर आलम अपने पद से भी इस्तीफा देगे।
बताते दें कि इस साल ईडी ने झारखंड की राजनीति को लंबे कद से नापने वाले गठबंधन के दो बड़े नेता की गिरफ्तारी कर चुकी है। जिसमें पहला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दूसरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम का नाम शामिल है।
इन सब से इतर मंत्री आलमगीर आलम गठबंधन सरकार में सीएम के बाद दूसरे बड़े कद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता थे। यानी चीफ मिनिस्टर के बाद सबसे बड़े नेता में मंत्री आलमगीर आलम का नाम शामिल है। उनकी गिरफ्तारी के बाद निश्चित रूप से झारखंड में राजनीति उठा पटक जारी रहेगी। इसके साथ ही ईडी ने साफ तौर पर इंडिकेशन दें दिया है कि अब ब्यूरोक्रेट्स की बारी है। क्योंकि इस खेल में ब्यूरोक्रेट्स भी अहम भूमिका में थे। जिसके बाद ब्यूरोक्रेट्स हाफने लगे है। इन्हें भी हैं डर कहीं मैं तो नहीं…. मंत्री आलमगीर आलम के मंत्रालय से जुडे़ टेंडर मैनेज, कमीशनखोरी हिस्सा समेत तमाम चीजों में हेरफेर करने वाले ब्यूरोक्रेट्स की अब खैर नहीं है। ईडी पीएस संजीव लाल और मंत्री आलमगीर आलम को रिमांड में लेने के बाद पूछताछ में इनसे मिलने वाली इनपुट्स के आधार पर कार्रवाई करने की तैयारी करेगी।
वहीं, ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर को छह दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसके बाद फिर से रिमांड को बढ़ाते हुए कोर्ट ने 5 दिन की अनुमति प्रदान की थी। पूछताछ के दौरान मिली इनपुट्स के आधार पर आलमगीर आलम को ईडी ऑफिस तलब किया गया था। जिसमें टेंडर टेंडर मैनेज, कमीशन खोरी समेत तमाम सवालों को एक-एक करके दागे गए थे।पूछताछ के क्रम में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को पीएस संजीव लाल के साथ उसके नौकर जहांगीर को भी सामने बैठ कर जवाब तलब किया। इस दौरान मंत्री ने संतुष्ट जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुख्ता सबूत मिलने के बाद ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। आलमगीर आलम आज ईडी ऑफिस में बने हाजत में ही रात गुजारेंगे। इसके बाद सुबह यानी गुरुवार को ईडी के अधिकारी अपने साथ मंत्री आलमगीर आलम को लेकर तकरीबन 10 बजे के बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश करेंगे। इस दौरान ईडी कोर्ट से आलमगीर आलम को रिमांड पर लेने की अनुमति मांगेगी।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in