ईडी की टीम सेना जमीन घोटाले के आरोपी विष्णु अग्रवाल के ठिकाने पर पहुंची है। जहां न्यूक्लियस मॉल का सर्वे किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ईडी न्यूक्लियस मॉल के जमीन की मापी कर रही है। वहीं, ईडी अधिकारियों के साथ टाउन सीओ भी पहुंचे हुए है। दअसल कुछ सप्ताह पूर्व एक कार्यक्रम में शिरकत करने जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रांची आई थी, तब विष्णु अग्रवाल ने उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मैजूद थे। इस मुलाकात की तस्वीरे जमकर वायरल हुई थी। जिसके बाद तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाए होनी शुरू हो गई। वहीं, झारखंड में गठबंधन की सरकार ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था। जिसके बाद बीजेपी बैक फूट पर आ गयी थी। इन सब के बाद बुधवार को ईडी की टीम न्यूक्लियस मॉल का सर्वे करने पहुंची है।
Place your Ad here contact 9693388037