पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद रिम्स कर्मी अफसर अली की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बहस की। कहा कि मामले में वह निर्दोष है। जमानत की सुविधा प्रदान की जाए। मामले में ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की। इस पर अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 24 मई निर्धारित की है।
दरअसल अफसर अली ने जमानत की गुहार लगाते हुए 13 मई को याचिका दाखिल की है। उसी याचिका पर सुनवाई हुई। बता दें कि उक्त मामले में ईडी ने अफसर अली को 17 अप्रैल 2024 को रिमांड पर लिया है। साथ ही 13 दिनों तक पूछताछ भी गई थी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। तब से वह इस मामले में न्यायिक हिरासत में है। यहां यह बता दें कि ईडी ने पहली बार अफसर अली को सेना जमीन घोटाले में 14 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अन्य जमीन घोटाले में भी रिमांड किया गया है।