पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले के मामले में गिरफ्तार हजारीबाग के कोर्ट कर्मी मो इरशाद, कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार भेज दिया गया है। ईडी ने गुरुवार को तीनों को समन देकर रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया था। कई घंटो चली पूछताछ के बाद ईडी ने गुरुवार रात ही तीनों की गिरफ्तार कर लिया।
ये है आरोपियों पर आरोप:
ईडी ने जांच में पाया है कि हजारीबाग का कोर्ट कर्मचारी मो इरशाद द्वारा फर्जी डीड की राइटिंग की जाती थी। इरशाद ने फर्जी डीड राइटिंग के एवज में पूर्व से जेल में बंद अफसर अली और सद्दाम से तकरीबन आठ लाख रुपए लिए थे। वहीं, कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार के द्वारा कोलकाता में रिकॉर्ड से पेपर गायब किया जाता था। जिसके एवज में पैसे की लेनदेन का खेला होता था।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in