ईडी की टीम बुधवार को इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ते हुए प्रोजेक्ट भवन पहुंची। ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज टीम को लीड कर रहे है। टीम ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल को भी साथ में रखा हैं। ईडी के अधिकारी आप्त सचिव के चेंबर समेत अन्य स्थानों को खंगाल रही हैं। इसके साथ ही कई फाईलों और पेपर (कागजात) को भी खंगाला जा रहा है। वहीं, इन्वेस्टिगेशन के दौरान संजीव लाल के चेंबर में टेबल के ड्रावर से 500 रुपये नोटों का बंडल मिला है। दरअसल झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल, नौकर जहांगीर आलम के साथ अन्य सहयोगियों के यहां ईडी की टीम ने छह मई को 35.23 करोड़ रुपये कैश बरामद किया था। ईडी की यह रेड करीब दो दिनों तक राजधानी रांची में चली थी।
वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं में 15 फीसदी की दर से कमीशन की वसूला जाता था। जिसको झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव लाल मैनेज करते थे। यह आरोप ईडी की ओर से लगयी गयी है। इसी सिलसिले में आगे की पूछताछ के लिए ईडी ने पीएमएल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में मंगलवार को दस दिनों की पुलिस रिमांड की अनुमति मांगी थी। लेकिन अदालत ने छह दिनों तक पूछताछ के लिए अनुमति प्रदान की है। जिसके तहत ही ईडी ने रिमांड के पहले ही दिन संजीव कुमार लाल को इन्वेस्टिगेशन के लिए प्रोजेक्ट भवन लेकर पहुंची है। ईडी इन दोनो से 8 से 13 मई तक पूछताछ करेगी।