झारखंड एंटी टेरेरिस्ट स्कवाड (एटीएस) की टीम ने अमन साहू गैंग से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये तीनों गैंग के लिए शूटर का काम करते है। पुलिस ने इन तीनों के पास से हथियार भी बरामद कर लिया है। एटीएस ने यह कार्रवाई गुप्त इनपुट्स के आधार पर की है।
दरअसल एटीएस को इनपुट्स मिला था कि अमन साहू गैंग से जुड़े तीन अपराधी पतरातू के संकुल और जयनगर के आसपास छुपा हुआ हैं। जिसके बाद एटीएस ने त्वरित आधार पर कार्रवाई करते टीम बनाया। वहीं, टीम ने उक्त जगह पर छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार, गुलशन कुमार और माहताब आलम का नाम शामिल है।
पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस के साथ दो मोबाइल फोन बरामद की है। जिसके बाद गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गयी। इस दौरान इनपुट्स मिला कि अपराध करने में पल्सर 220 मोटरसाइकिल इस्तेमाल किया जाता था। जो उसके एक साथी इम्तियाज अंसारी के घर में रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने इम्तियाज अंसारी के घर से बाइक को बरामद कर लिया। दरअसल इम्तियाज अंसारी भी अमन साहू गैंग का मेंबर है। वहीं, इम्तियाज अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।