प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे है। पीएम चाईबास में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शुक्रवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे। जिसके बाद एयरपोर्ट से उनका काफिला चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजभवन के लिए निकला।
वहीं, बिरसा चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान पीएम ने दोनों हाथों से लोगों का अभिवादन कर मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखाई। इसके बाद बिरसा मुंडा चौक से पीएम का काफिला आगे बढ़ा।
पीएम ने तय कार्यक्रम के तहत रोड शो शुरू किया। इस दौरान पीएम ओपन जीप में रांची से बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ और अमर बावरी के साथ रोड शो में शामिल हुए है। इस दौरान रोड़ शो भारत माता चौक से न्यू मार्केट रातू रोड तक किया गया। झारखंड की राजधानी रांची में पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह रहा।
वहीं, बिरसा चौक से लेकर रातू रोड तक हजारों की संख्या में सड़क किनारे लोग पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही पीएम की झलक लोगों ने देखा, उनके चेहरे खिल उठे। साथ ही मोदी..मोदी.. मोदी.. के नारों के साथ पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। पूरे कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर मुस्कान बनी रही और वे स्वागत से गदगद दिखे। इस दौरान उन्होने महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवाओं का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं, पीएम के स्वागत में जगह-जगह मंच बनाये गये थे। पीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के जवान पूरी तरह से अलर्ट है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in