स्त्री सत्संग सभा ने गुरुवार को पंचम पातशाह धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरुपर्व को मुख रखते हुए सुखमनी साहिब के सामूहिक पाठ की गयी। इस दौरान समाज की सैंकड़ों महिलाओं ने एक साथ सामूहिक रूप से सुखमनी साहिब के पाठ का उच्चारण किया। यह पाठ कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में 2 मई से 10 जून तक रोजाना पढ़ा जाएगा।
जिसमें स्त्री सत्संग सभा सदस्य शाम को 3:00 से 4:30 बजे तक सामूहिक रूप से पढ़ा करेगी। पाठ समाप्ति के पश्चात अरदास, हुक्मनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति की घोषणा की जाएगी। जिसके सभा की ओर से चाय प्रसाद का लंगर भी चलाया गया।
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि शहीदी गुरुपूर्व के उपलक्ष में 15 और 16 जून को विशेष दीवान सजाया जाएगा। यह 15 जून को सुबह 8:00 से 10:00 बजे, रात को 8:00 से 11:30 बजे तक और 16 जून को सुबह 10:00 से दोपहर 2:30 बजे तक विशेष दीवान सजायी जायेगी। इन तीनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा। गुरुपर्व के उपलक्ष्य में सभा की ओर से गुरुद्वारा साहिब के बाहर शरबत की छबील भी लगाई जाएगी।
पाठ में इनकी रही भागीदारी
सामूहिक पाठ में गीता कटारिया, मनोहरी काठपाल, बबली दुआ, शीतल मुंजाल, मनजीत कौर, बिमला मिढ़ा, रमेश गिरधर, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, इंदु पपनेजा, अंजु पपनेजा, रूपा मिढ़ा, दुर्गी मिढ़ा, खुशबू मिढ़ा,आशा मिढ़ा, एकता मिढ़ा, गूंज काठपाल, रश्मि मिढ़ा, उषा झंडई, कुसुम पपनेजा, पूनम मुंजाल, किरण अरोड़ा, बंसी मल्होत्रा, अमर बजाज, श्वेता मिढ़ा, अमर मुंजाल, जानवी, रजनी तेहरी, गुड़िया मिढ़ा, अंजू काठपाल, रजनी कौर, उषा पपनेजा, बबीता पपनेजा, पम्मी मक्कड़, नीती थरेजा, हर्षा मिढ़ा, सुषमा गिरधर, रेखा मुंजाल, मीना गिरधर, शीतल तेहरी, रानी तलेजा, प्रेमी काठपाल, कांता मिढ़ा, बबीता तेहरी समेत अन्य महिलाएं शामिल थीं।