वाहन चेकिंग के नाम पर राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस की वासूली बेधकड़ जारी है। सिपाही अस्थाई पोस्ट में वाहन चालक से पैसों का डिमांड करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का जवान एच बी सिंह है। सिपाही वाहन चालक से कहा रहा है कि चार हजार का तुम्हारा फाईन है। चालान में बहुत पैसा चला जाएगा।
यह घटना शहीद चौक स्थित बनी हुई अस्थाई टेंट की है। जहां पर रोजना पैसे वलूसी की खेला होता है। दरअसल पहले चालक को पकड़ा जाता है। जिसके बाद टेंट के अंदर ले जाकर जुर्माना से जुड़े मोटी रकम बताई जाती है। फिर शुरु होता है, तोल मोल का खेला। ऐसे में काफी ना..हा.. ना.. हा.. होने का बाद एक फिक्स पैसे को अदा कर वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर चले जाते है। वायरल वीडियों में भी ठीक इसी तरह 4000 रुपए से रकम की डिमांड शुरु होती है। और 200 से 400 के बीच में मामला को सलटा दिया जाता है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि आंखों देखी टीवी नहीं करती है। यह जांच का विषय है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रैफिक पुलिस और बाईक चालक के बीच बातचीत का कुछ अंश
पुलिस :1500 -1500 है
बाईक वाला : सर उतना कहां से.. सर दो 200-400 रुपया मात्र रहता ही है..
पुलिस : अच्छा 3000 तुम जमा कर सकता है बोलो.. तुम्हारा 4000 हजार बचा रहे हैं यर .. दोनों मिलकर दे दो..
बाईक वाला : अभी नहीं है हमारे पास.. अप जो कीजिएगा वही मानेंगे सर ..
पुलिस : चलो जल्दी दो..जल्दी दो.. दो-चार सौ है…ऐसे थोड़ी होगा..
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in