सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के नए सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। उन्हें कोयला उद्योग में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। इसके साथ ही उन्होंने नई खनन पद्धतियों और कंपनी के कामकाज में सुधार लाने को लेकर महत्वपूर्ण कार्य किये है। जिसका सीधा लाभ कंपनी को मिला है। जिसके बाद अब कोयला उद्योग में सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह का अनुभव और कुशल नेतृत्व का लाभ सीसीएल को मिलेगा। इससे पूर्व निलेन्दु सिंह ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) के पद पर भी योगदान कर चुके है। उन्होंने आईआईटी-आईएसएम धनबाद से वर्ष 1989 में खनन इंजीनियरिंग (बीटेक) में स्नातक की। पढ़ाई के बाद वर्ष 1989 में कोल इंडिया लिमिटेड के अनुषंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उन्हेंने अपने करियर की शुरूआत की। वहीं, निलेन्दु 2011 तक सीसीएल में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है। इस दौरान वे पिपरवार, अशोका, उरीमारी और कल्याणी समेत अन्य कोल परियोजनाओं में श्रेष्ठ माइनिंग इंजीनियर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in