झारखंड बोर्ड ने कक्षा 12वीं 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें बेटियों का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन रहा। वहीं, राजधानी रांची के मेन रोड़ स्थित राईन उर्दू बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों ने भी सफलता का परचम लहराया। जिसमें स्कूल के बच्चों का शत प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। वही, गुलफशा परवीन 80.4 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान, हीना परवीन 71.6 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान और अरीबा परवीन 68.2 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल की है।
विद्यालय के शानदार रिजल्ट को देखकर प्रिंसिपल फरहीन नाज और सचिव मोहम्मद हसन ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में गुणवक्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है। बच्चियों का शानदार प्रदर्शन रहा। सभी बधाई के पात्र है। यह टीम वर्क की वजह से हुआ है। इसका मूल्यांकन बच्चों के परफॉर्मेंस से जोड़कर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा विजन बच्चों का चौहमुखी विकास करना है। विद्यालय की शत प्रतिशत रिजल्ट में शिक्षिकाएं और छात्राओं की मेहनत है। इससे आगे भी ले जाया जाएगा।
राईन स्कूल की टॉप थ्री छात्राएं
गुलफशा परवीन 80.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की है।
हीना परवीन 71.6 प्रतिशत लाकर दूसरा स्थान प्राप्त की है।
अरीबा परवीन 68.2 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल की है ।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in