देशभर के ईडी ऑफिसों में अब सीआईएसएफ की तैनाती रेगुलर बेसिस पर होगी। दरअसल गृह मंत्रालय ने आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार पहले फेज में रांची, कोलकाता, रायपुर, मुम्बई, जालंधर, जयपुर और कोच्चि के ऑफिस पर सीआईएसएफ मोर्चा संभालेगे। इसके साथ ही बता दें कि जनवरी को पश्चिम बंगाल में संदेशखाली में भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। इस हामले में प्रवर्तन निदेशालय टीम में शामिल सदस्य घायल हुए थे।
यह घटना उत्तर 24 परगना जिले में हुई थी। जहां ईडी के अधिकारी अर्धसैनिक बलों के साथ राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में छापामारी करने पहुंचे थे। ईडी टीम पर टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर पहुंचे के दौरान ही हमला किया गया था। वहीं, अब ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता और खतरे को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ की तैनाती का फैसला किया है।