सरायकेला खरसावां के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार (3) पर जबरदस्त गाज गिरी है। झारखंड हाईकोर्ट ने मिली शिकायत के आधार पर उनको निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद वहां के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का प्रभार सौंप दिया गया है। विजय कुमार का मुख्यालय झारखंड हाईकोर्ट बनाया गया है। हाईकोर्ट के महानिबंधक मो शकीर ने बताया कि उन्हें तत्काल अपना कार्यभार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद को सौंपने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, उन्हें निलंबित किए जाने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि उनकी खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट को शिकायत मिली थी। जिसपर हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बता दें कि सरायकेला खरसावां जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले थे। यानी सेवानिवृत्ति के महज तीन दिन पहले ही उन्हें निलंबित कर दिया गया।