गिरिडीह जिला स्कूल के 52 विद्यार्थी इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठ सकेंगे। झारखंड हाईकोर्ट ने विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान कर दी है। इस फैसले के बाद उन विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। जैक से एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण इंटरमीडिएट की परीक्षा से वंचित हो गए थे। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट उनलोगों की ओर दायर याचिका पर सुनवाई पश्चात उक्त आदेश पारित किया। जिसमें कहा गया कि विद्यार्थियों की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल कराया जाए। साथ ही इनके रिजस्ट पर कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं लिखा रहेगा।
वंचित 52 छात्रों के लिए यह मुख्य परीक्षा रहेगा। सुनवाई के दौरान प्रार्थी के वकील ने बताया कि इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए उनके बच्चे को एडमिट कार्ड जैक से नहीं दिया गया। जबकि परीक्षा शुल्क स्कूल में जमा कराया गया था। लेकिन शुल्क की राशि तकनीकी कारणों से जैक को प्राप्त नहीं हो सका था। जिस कारण बच्चे का एडमिट कार्ड नहीं आ पाया और परीक्षा वे से वंचित हो गए थे।