कोल लिंकेज घोटाले से प्राप्त राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की जमानत अर्जी पर मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से अपनी-अपनी सुनवाई पूरी कर ली है। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 27 अप्रैल निर्धारित की है। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए नौ अप्रैल को अर्जी दाखिल की है। मामले में ईडी जांच पूरी करते हुए इजहार अंसारी पर चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उस पर जेएसएमडीसी से सब्सिडी पर आवंटित 86 हजार टन कोयले को बाहर की मंडी में अवैध तरीके से बेचकर 70 करोड़ रुपए प्रोसिड ऑफ क्राइम से आय अर्जित करने का आरोप है।
Place your Ad here contact 9693388037