गुरु नानक सेवक जत्था ने रामनवमी पर रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर श्री राधाकृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी के समीप दीनदयाल कटारिया के आवासीय परिसर में लगाए गए। मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक के सहयोग से सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 15 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सभी डोनर्स को केसर पपनेजा, चंदन सिडाना और सूरज झंडई ने संयुक्त रुप से प्रोत्साहित किया। जिसके तहत सभी ब्लड डोनर्स को सर्टिफिकेट प्रदान की गयी।
इसके साथ ही उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस तरह के आयोजित होने वाले शिविर में सहयोगी बने। आपके एक सहयोग से किसी को जीवन दान मिल सकती है। इससे बड़ा और कोई दूसरा मानव सेवा नहीं हो सकता। वही, रक्तदान करने से पहले सेवा सदन ब्लड बैंक की टीम डॉ एसके सिंह, शिखा प्रिया, रविन्द्र,राजा, बहामनी और प्रियंका ने डोनर्स की जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही रक्तदान कराया। शिविर को सफल बनाने में गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडई, जयंत मुंजाल, रौनक ग्रोवर, वंश डावरा, ऋषभ शर्मा, गीतांशु तेहरी, गीत सचदेवा, करण अरोड़ा, चंचल ग्रोवर, सुमित मिढ़ा, विनय खत्री समेत अन्य लोगों ने अहम सहयोग किया।