श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्ण नगर कॉलोनी में रामनवमी बुधवार को धूमधाम से बनाया गया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को रंगबिरंगे फूलों से कोलकाता के कारीगरों ने विशेष रुप से सजाया। जिसके बाद वैदिक मंत्रो उच्चारण कर सर्वप्रथम पंडित ज्ञानदेव मिश्रा और पंडित सीताराम ने संयुक्त रुप से पूजन शुरु करायी। वही, प्रभु राम के जन्मोत्सव पर राम की स्तुति कर मंगल आरती की गयी।
इसके पश्चात श्री दुर्गा जागरण मंडली और स्त्री सत्संग सभा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती कर पूरे वातावरण को राममय बनाया दिया। वही, रामनवमी के अवसर पर प्रयागराज से पधारे इंडियन आइडल फेम कुमार विश्वास ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि दशमी के दिन सुबह हवन और रात्रि को ज्योत विसर्जन कार्यक्रम कर समारोह की समाप्ती की घोषणा कर दी जाएगी।
राधा कृष्ण मंदिर पहुंच सांसद और विधायक ने लगायी हाजरी
समारोह में सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और वार्ड नंबर 31 के पूर्व पार्षद अशोक यादव पहुंचकर प्रभु के चरणों में हाजिरी लगाई। श्री राधा कृष्ण मंदिर ने रामनवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सत्संग सभा ने सेवा शिविर लगायी। वही, बहावलपुर पंजाबी समाज ने चाय व बिस्किट और गुरु तेग बहादुर स्त्री सत्संग सभा ने मिष्ठान का वितरण किया। इस दौरान राधा कृष्ण मंदिर की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाये गये। जिसमें रक्तदान किया गया।
इनकी रही भागीदारी
समारोह को सफल बनाने में रामचंद्र तलेजा, चन्द्रभान तलेजा, मनोहर लाल जसूजा, नंदकिशोर अरोड़ा, केसर पपनेजा मनोज किंगर, हरीश अरोड़ा, अरुण जसूजा, किशोरी पपनेजा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, ललित किंगर, चंदन सिडाना, हरीश मनुजा, प्रवीण घई, विशाल अरोड़ा विकास घई नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश सिडाना, विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज गक्कड़, पवन मनुजा, सुनील कटारिया, सुशील गेरा, अनिल मुंजाल, उमंग मनुजा, रोहित तलेजा, विशाल अरोड़ा, रौनक मिड्ढा, अनिल वाधवा, कौशल्या देवी, पूनम तलेजा, लाजवंती किंगर, राज देवी, मनुजा, शकुंतला देवी, मुंजाल, ज्योति अरोड़ा, नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा, सिम्मी पपनेजा, बबीता पपनेजा, शशि किंगर, मां भवानी सेवा मंडल की रूबी अरोड़ा, निशा तलेजा, विजपूजा जसूजा, बरखा घई, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिड्ढा, कामना खत्री, संगीता, रश्मि कटपाल, संगीता मादनपोत्रा, ऋचा मिड्ढा, रिया घई, भावना किंगर समेत अन्य समाज के लोग अहम योगदान कर रहे है।