पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में मंगलवार को ईडी देर रात जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, मोहमद इरसाद और प्रिय रंजन सहाय को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद बुधवार को कोर्ट में रामनवमी के अवकाश रहने के कारण चारों आरोपियों को ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन के मोराबादी इस स्थित आवास पर पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया।
वहीं, ईडी ने अदालत में 7 दिनों की पुलिस रिमांड का आवेदन दिया है। आवेदन पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होगी । तब तक के लिए आरोपियों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। ईडी ने यह कार्रवाई मोहम्मद सद्दाम से जारी पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर की है। मंगलवार को ईडी की ओर से की गई छापेमारी में आरोपियों के आवास पर काफी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद ईडी की ओर से की गई। ईडी जिसके आधार पर तत्काल चारों को अपने गिरफ्त में ले लिया था। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में यह छठी गिरफ्तारी है । अब 7 लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री के अलावे हिरासत में लिया जा चुका है।