जमीन घोटाले मामले में ईडी ने फिर से एक बार दबिश दी है। मंगलवार को राजधानी और उसके साथ अन्य जिलों में ताबड़तोड़ रेड की जा रही है। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अंतु तिर्की व केएल साहय समेत इनसे जुड़े अन्य लोगों के यहां छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम जब रेड करने अंतु तिर्की के घर पर गयी, तो वे नहीं थे, उनके घर वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि अंतु तिर्की मोरहाबादी मैदान मॉर्निंग वॉक पर गए है। वे हर रोज मॉर्निंग वॉक करने मैदान जाते है। जिसके बाद ईडी की टीम अंतु तिर्की को मॉर्निंग वॉक से वापस कार में बैठाकर बरियातु स्थित उनके आवास लगी। इसके बाद ईडी की पूछताछ और घर की तलाशी अबतक जारी है।
दरअसल बरियातू के 8.86 एकड़ जमीन मामले में सद्दाम हुसैन को ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मिले इनपूट्स के आधार पर ईडी की रेड राजधानी और आसपास के जिलों में किया जा रहा है। ईडी की अलग-अलग टीमें आहले सुबह से ही तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा क्षेत्र में रेड करने पहुंची। वहीं, सूत्रों के अनुसार राजधानी रांची में कुल एक साथ नौ जगहों पर ईड की रेड जारी है। ईडी की इस कार्रवाई को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में गिरफ्तार जमीन दलाल सद्दाम से पूछताछ के बाद नए सिरे से जोड़कर देखा जा रहा है।