राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 75 दिनों बाद जमानत की गुहार लगाई है। उनके वकील ने सोमवार को हेमंत सोरेन की जमानत को लेकर याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सुनवाई के लिए रखी गई है। बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में वह 31 जनवरी से जेल में बंद है। ईडी ने जमीन घोटाले को लेकर 31 जनवरी को पूछताछ के दौरान देर रात मुख्यमंत्री आवास से ही हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। एक फरवरी को ईडी ने अदालत में पेश किया था। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया था। तब से वह जेल में ही है। मामले में ईडी ने जांच पूरी करते हुए 30 मार्च को हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है
Place your Ad here contact 9693388037