झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा और उनके समर्थकों को कुछ घंटो के लिए घेर कर विरोध किया। यह घटना रविवार को चाईबासा के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में हुई है। दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा चाईबासा संसदीय सीट के बुरुडीह पंचायत में जनसंपर्क अभियान के लिए निकली थी। जैसे ही उन्होंने बुरुडीह पंचायत स्थित मोहनपुर गांव में प्रवेश करना चाहा, ठीक उसी समय झामुमो समर्थकों ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। जिसके बाद सांसद गीता कोड़ा अपने लोग के साथ दूसरे रास्ते से आगे बढ़ी और मोहनपुर गांव में घुस गयी। इन सब के बीच यहां ट्रैक्टर में सवार होकर तकरीबन 100 की संख्या में झामुमो समर्थक गांव में आ गये और उनको आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान ही यह घटना घटी। झामुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को मोहनपुर गांव में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार बीजेपी नेता रमेश हांसदा और गणेश महली ने पहले धक्का दिया था। जिसके बाद धक्का मुक्की और हाथापाई की नौबत आयी। सांसद के पहुंचने से पहले ही यह घटना हुई है। इसके बाद से ही सांसद का विरोध करना शुरु किया गया। ग्रामीणों के अनुसार पिछले चुनाव में गीता कोड़ा को वोट देकर जीताया था।
जीत के बाद सांसद ने पांच साल में एक भी बार सांसदीय क्षेत्र का दौरा नहीं किया। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख घोषणा के बार एक बार फिर से क्षेत्र का भ्रमण करने पहुंची है। जिसका ग्रमीणों ने विरोध किया है। इसके साथ ही वे इस बात का भी विरोध कर रहे कि भाजपा में शामिल होकर मतदाताओं का उन्होंने अपमान किया है।
जिसके बाद मामला बिगड़ता देख गम्हरिया थाने की पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी रही। काफी मशक्कत के बाद समझा बूझा कर मामला को शांत कराया गया। इस बाबत सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक बयान बाजी तेज हो चुकी है। इन सब के बीच बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा पर हुए हमला के मद्देनजर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने घटना के कुछ घंटो के बाद ही चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही घटना की वीडियो को भी आयोग को साक्ष्य के तौर पर दिया है। और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है। बताते चले कि 13 मई को सिंहभूम सीट पर लोकसभा चुनाव होने है। इस बाबत विभन्न दलो के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में पसीना बहा रहे है।