कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से संचालित गुरु नानक सेवक जत्था का दो दिवसीय आठवां महान गुरमत समागम 27 एवं 28 अप्रैल को आयोजित होगा। इसकी तैयारियों के मद्देनजर गुरु नानक सेवक जत्था ने रविवार को गुरुनानक भवन परिसर में सूरज झंडई की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान बैठक में मौजूद सदस्यों ने गुरमत समागम की तैयारियों और कमेटी बनाकर सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपने समेत अन्य मुद्दों पर मंथन किया ।
सूरज झंडई ने कहा कि 26 अप्रैल को सुबह 5 से 8 बजे तक नगर कीर्तन किया जाएगा। इस दौरान पुष्प सवारी पर विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब को पांच प्यारे और पांच निशानची की अगुवाई में कॉलोनी के विभिन्न गलियों का भ्रमण कराया जाएगा। इस नगर कीर्तन में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली की ओर से रास्ते भर शबद गायन होगे। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से आरंभ होगा। जो कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित विजय कटारिया, सुनील गेरा चौक, झंडा चौक, गोपाल दास सरदाना चौक, डॉ अजय छावड़ा क्लिनिक, भगत सिंह मिढ़ा आवास, अशोक मिढ़ा चौक, सेंट्रल बैंक गली, होला राम तेहर चौक, विवेकानंद अस्पताल, सुंदर लाल मिढ़ा चौक, शहीद भगत सिंह चौक होते हुए वापस दर्शन दिउड़ी गेट पहुंचेगा। जिसके बाद सुबह आठ बजे अरदास के बाद इसकी विसर्जित होने की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी की सभी गलियों की साफ सफाई का जिम्मा गुरुघर के सेवक जीतू अरोड़ा और अश्विनी सुखीजा संभालेगे। इसके साथ ही वाहन और साउंड की जिम्मेवारी इंदर मिढ़ा को सौंपी गई है।
गुरुद्वारा साहिब बेसमेंट में लगेगा रक्तदान शिविर : पपनेजा
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जत्था द्वारा नगर कीर्तन में पुरुष सफेद कुर्ता व पजामा और महिला श्रद्धालुओं सफेद सलवार सूट व केसरी दुपट्टा पहनकर शामिल हो। उन्होंने कहा कि गुरमत समागम में कुल दो विशेष दीवान सजाए जाएंगे। कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में पहला दीवान 27 अप्रैल यानी शनिवार को रात 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और दूसरा दीवान 28 अप्रैल रविवार को दोपहर 11:00 बजे से 2:00 बजे तक सजाया जाएगा।
इन दीवानों में शिरकत करने के लिए विशेष रूप से सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई नवप्रीत सिंह और बीबी तरनप्रीत कौर टांडा (जालंधर) वाले रांची पहुंचेगी। जिसके बाद ये शबद गायन कर शहर की साध संगत को गुरबाणी से जोड़ेंगे। दोनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरु नानक सेवक जत्था की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। यह 28 अप्रैल यानी रविवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में लगाए जाएगे।
वही, सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने नगरवासियों से समागम में शामिल होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया। बैठक में नरेश पपनेजा, सूरज झंडई, पीयूष मिढ़ा, जयंत मूंजल, साहिल सरदाना, गीत सचदेवा, जतिन मिढ़ा, गीतांशु तेहरी, रुद्र गिरधर, वंश डावरा, वरुण गेरा, हर्ष अरोड़ा, राकेश घई, गगनदीप सिंह, रिषभ शर्मा, इनिश कठपाल, विनी अरोड़ा समेत अन्य उपस्थित थे।