बिहार में राजद ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर परिवर्तन पत्र (चुनावी घोषणापत्र) का ऐलान कर दिया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस औपचारिकता को पूरा किया। जिसके बाद से बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चुकी है। दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से घोषणा पत्र जारी कर लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए लुभा रही है। इसी क्रम में आरजेडी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है।
तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र जारी कर पत्रकारों के माध्यम से आम लोगों तक अपनी बात पहुंचानी चाही कि राजद अपने वादे को पूरा करना जानती है। उन्होंने कहा कि हम लोग जो वादा करते हैं, उसे पूरा कर के दिखाते हैं। हमारा वादा लोगों को धोखा देने वाला नहीं होता बल्कि किए गए वादे को पूरा करना वाला होता है।
आप लोगों को याद होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव (2020) में जो हमने वादा किया था, उसे सत्ता में आते ही पूरी करने की दिशा में काम किए जाने लगे। इससे महज 17 महीने के छोटे से कार्यकाल के दौरान पूरा करने की कोशिश की गयी। इसमें युवाओं के लिए पांच लाख सरकारी नौकरी, आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत, जाति आधारित गणना समेत अन्य शामिल है। लोकसभा चुनवा में लोगों का प्यार मिला तो निश्चित तौर पर चुनावी घोषणापत्र में किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा।
राजद ने परिवर्तन पत्र के जरिए किए ये 24 वादे
सरकारी पद यानी 30 लाख से अधिक रिक्त भरेगे और साथ ही 70 लाख नए पद का सृजित होगा
गठबंधन की सरकार बनने पर देश भर में एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी ड्यूटी के दौरान शहादत पर शहीद का दर्जा मिलेगा
बिहार में पूर्णिया, भागलपुर, गोपलगंज, मुजफ्फरपुर और रक्सौल में एयरपोर्ट
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएगे
बिहार को स्पेशल पैकेज मिलेगा
मंडल कमीशन के बचे हुए सिफारिशों लागू कराएगे
सरकार बनने पर 15 अगस्त के दिन से ही नौकरी मिलना होगा शुरू
रक्षा बंधन को गरीब बहनों के लिए हर साल एक लाख रुपए की सहायता
गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध होगा
ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करेंगे.
लोगों के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली
एमएसपी 10 फसलों पर लागू कराएगे
अग्निवीर योजना होगा बंद समेत अन्य शामिल है…..