धनबाद से भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से जुड़े दो आपराधिक मामले में धनबाद की निचली अदालत द्वारा खारिज डिस्चार्ज अर्जी को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर अब हाईकोर्ट में मई महीने की 10 तारीख को सुनवाई होगी। मामले में सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता की ओर से समय की मांग की गई। जिस पर अदालत ने लंबा समय दिया। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को दोनों मामलों में केस डायरी के साथ लोअर कोर्ट रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
यहां बता दें कि ढुल्लू महतो पर बाघमारा में कंस्ट्रक्शन साइट में मशीन उठावा लेने के मामले को लेकर बाघमारा थाना में साल 2020 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान ढुल्लू महतो का नाम आया है। जबकि धनबाद के बरोरा थाना में साल 2020 में ही ढुल्लू महतो समेत अन्य पर रामराज मंदिर के बगल में दुकान कंस्ट्रक्शन करने वाले को प्रताड़ित और धमकी देने का आरोप लगाया गया था। इन दोनों मामले में निचली अदालत में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई पर लंबित है। दोनों मामले में अदालत ने डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर चुकी है। इसी को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।