पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने वकील के माध्यम से ईडी के समन की अवहेलना करने के मामले में रांची के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें कहा गया है कि हेमंत सोरेन ईडी के जिस समन पर नहीं पहुंचे, उसका उन्होंने जवाब दे दिया था। नए समन पर हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे और समन का अनुपालन किया था। ईडी ने दुर्भावना से प्रेरित होकर उन्हें आठ बार समन जारी किया था।
बता दें कि ईडी के सहायक निदेशक ने समन का अनुपालन नहीं करने को लेकर जनवरी महीने में सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज किया था। सुनवाई पश्चात अदालत ने ईडी के केस को सही मानते हुए हेमंत सोरेन पर केस चलाने की अनुमति दी। हेमंत सोरेन वर्तमान में बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में हैं। इस मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। सीजेएम कोर्ट के समन पर 18 अप्रैल की तारीख निर्धारित है।