ईडी ने जांच पूरी करते हुए मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में हेमंत सोरेन, बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट बिनोद सिंह समेत अन्य पांच पर अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिसके बाद बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई है। इसके साथ ही ईडी ने 8.46 एकड़ जमीन भी कुर्क कर ली है।चार्जशीट तकरीबन पांच हजार पन्नों की जमा की गई है। जिसके अधार पर कोर्ट को जानकारी दी गयी कि लैंड स्कैम के माध्यम से कैसे मनी लॉन्ड्रिंग के तार जुड़े हुए है। इसके साथ ही इस मामले में किसकी और क्या भूमिका रही है।
दाखिल चार्जशीट पर अब ईडी कोर्ट जल्द ही संज्ञान लेगा। इसके बाद मामले में आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को देर रात गिरफ्तार किया था। एक फरवरी को जेल भेज गया था। तब से वह जेल में हैं। गिरफ्तारी के 60वें दिन मामले में चार्जशीट दाखिल की गई। बता दें कि ईडी ने उनकी गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, बिनोद सिंह समेत अन्य से पूछताछ की थी। उसी आधार पर ईडी हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद पर मनी लाउंड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। ईडी ने पूर्व में सिर्फ भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ 3 अगस्त 2023 को केस किया था। जिसेक बाद में उसी केस में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई।