यूजीसी नेट जून 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी हो जाएगा। जिसके बाद यूजीसी नेट फॉर्म को ugcnet.nta.nic.in से डउन लोड किया जा सका है। इस बाबत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट एग्जाम ) पर बड़ा अपडेट आया है। ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में यूजीसी चेयरमैन ममीडाला जगदेश कुमार ने बताया कि इस साल जो यूजीसी नेट 2024 जून में होने वाली है, इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी होने वाला है। वहीं, यूजीसी नेट जून 2024 आवेदन पत्र की भी जानकारी दी गई है।
लेटेस्ट नोटिस के अनुसार यूजीसी नेट जून 2024 का एग्जाम डेट, नोटिफिकेशन और ऑनलाइन फॉर्म अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी नेट 2024 के बारे में डिटेल इन्फॉर्मेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा जा सका है। वही, यूजीसी नेट परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर पीएचडी एडमिशन की अनुमति भी दे दी है। दरअसल अब तक यूजीसी नेट स्कोर केवल जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और मास्टर डिग्री धारकों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए किया जाता है। जिसके बाद इसमें बदलाव करते हुए अब नेट स्कोर के आधार पर पीएचडी एडमिशन की सुविधा प्रदान की गयी है।
नेट को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी
यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार, जून और दिसंबर में आयोजित होते है
अब नेट स्कोर के आधार पर पीएचडी में भी एडमिशन मिलेगा
आवेदक की उम्र उस महीने की पहली तारीख को 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए यानी जिस महीने में परीक्षा का आयोजन होता है
सहायक प्रोफेसर पद के लिए यूजीसी-नेट में आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है
नेट की परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है
नेट एग्जाम का समय कुल 3 घंटे का होता है, इस बीच में कोई ब्रेक नहीं होता
नेट में कुल दो पेपर की परीक्षा होती है। पेपर 1 में शिक्षण / शोध योग्यता का आंकलन और पेपर 2 में चुने हुए मुख्य विषय से जुड़े सवाल होते हैं