लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव किया जा रहा है। जिसके तहत अरुणाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने है। 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा सीटों के लिए अरुणाचल में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएगे। वही, विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले ही वर्तमान सीएम पेमा खांडू समेत बीजेपी के चार उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चत हो गयी है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत अन्य चार बीजेपी उम्मीदवारों का निर्विरोध विधायक चुना जाना लगभग तय है। बुधवार को पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन था। और किसी अन्य उम्मीदवार ने उस पांच विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल नहीं किया है। जिसके बाद मात्र अब सिर्फ औपचारिकता ही बची गयी है।
वही, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत अन्य चार उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित किया जाना सुनिश्चित है। जिसमें सागली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से रातू तेची, ताली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जिक्के ताको, तलिहा विधानसभा क्षेत्र से न्यातो डुकोम और रोइंग विधानसभा क्षेत्र से मुच्चू मीठी के नाम शामिल हैं। बता दें कि अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को किया गया। और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। वही, विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना दो जून को होगी। जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।