लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बिहार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है। इस बाबत लिस्ट को जारी कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए होली के ठीक बाद ही बीजेपी ने कमर कस ली है। इसी रणनीति के तहत एक के बाद एक चुनाव से जुड़ी कमेटी और उस में शामिल लोगों के दायित्वों को सुनिश्चित किया जा रहा है। जिसको देखते हुए बुधवार को भाजपा ने बिहार के साथ- साथ राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के लिए भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ प्रचार करेगे।
बिहार की बात करें तो 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सम्राट चौधरी और सुशील मोदी समेत अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है। वही, लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर जारी लिस्ट में शामिल सदस्यों की अहम जिम्मेवारी रहेगी।