लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने तीन विभाग के महानिदेशक (डीजी) को बदल दिया है। जिसमें एनआईए, एनडीआरएफ के साथ पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के डीजी शामिल है। वही, इन तीनों आईपीएस अधिकारियों को लेकर कैबिनेट के नियुक्ति समिति ने भी हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस सदानंद वसंत को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया है। वहीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का महानिदेशक की जिम्मा अब आईपीएस पीयूष आनंद संभालेगे। इसके साथ ही आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है। गृह मंत्रालय के इस प्रस्ताव को कैबिनेट के नियुक्ति समिति ने भी मंजूर कर लिया है। जिसके बाद कार्मिक ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस सदानंद वसंत को 31 दिसंबर 2026 तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक बनाया है। वही, सदानंद वसंत एनआईए डायरेक्टर जनरल दिनकर गुप्ता को रिप्लेस कर रहे है। दिनकर गुप्ता 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है। वे बालाजी श्रीवास्तव की जगह लेंगे। राजीव शर्मा 30 जून 2026 तक जिम्मा संभालेगे। यह फैसला बालाजी श्रीवास्तव 31 मार्च 2024 के रिटायरमेंट को देखते हुए की गयी है।