कोलकाता कैशकांड मामले में ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में ईडी की ओर से गवाही कराई गई। इस मामले में हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार और कोलकाता का कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल ट्रायल फेस कर रहे हैं। ईडी ने गवाह के रूप में ड्राइवर सीता राम रजक की गवाही कराई। राजीव कुमार जब रांची से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे, तब सीता राम रजक ने ही उन्हें होटल पहुंचाया था। कहा था कि एक घंटे में वापस आ रहे हैं। लेकिन समय से ज्यादा हो गया तो फोन करने पर उनका मोबाइल ऑफ आ रहा था। उसने घटना की जानकारी से इनकार किया। बता दें कि मिलने के दौरान ही राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई 2022 को 50 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में सुनवाई के दौरान जेल में बंद अमित अग्रवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। गवाही पूरी होने के बाद अदालत ने अगली गवाही की तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की है। राजीव कुमार उक्त मामले में जमानत पर चल रहे हैं।