ईडी के अधिकारी सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंचे हुए है। ईडी की टीम से तकरीब आधा दर्जन से अधिक अधिकारी सीएम के आवास पर पहुंचकर पूछताछ कर रहे है। ईडी की टीम 10वां समन देने के लिए उनके आवास पहुंची है। जानकारी के अनुसार परिस्थिती को देखते हुए इन सबके बीच सीएम केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। इस बाबत ई फाइलिंग के जरिए अर्जी दाखिल की गई है। जहां हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गयी है। और जल्द सुनवाई की मांग की गई है।
इससे पहले आज (गुरुवार) को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने 22 अप्रैल को आगे के विचार के लिए सूचीबद्ध किया है। समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल) सुनवाई होनी है। वही, ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के आवास पर तलाशी और पूछताछ कर रही है। इस दौरान किसी भी पार्टी के नेता को उनके घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ की टीम और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गयी है। सीएम के घर पर ईडी के पहुंचे की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंच गए हैं। वही, आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता सीएम आवास सिविल लाइन पंहुच रहे हैं।