सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विस्तृत डाटा चुनाव आयोग को सौंप दिया है। जिसके बाद आयोग ने इसे अपनी ऑफिशियल वेसबाइट पर अपलोड भी कर दिया। इससे पहले एसबीआई नेअधूरा डाटा उपलब्ध कराया था। जिसमें सिर्फ बॉन्ड खरीदने और भुनाने करने वालों की जानकारी ही दी गयी थी।
इस पूरा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को सख्त निर्देश दिए। जिसमें कहा कि बैंक की पूरी जानकारी उपलब्ध कराए। इसके साथ ही कोर्ट ने बैंक से यह जानकारी भी सार्वजनिक करने को कहा था, जिसमें यह पता लग सके कि किसने किस पार्टी को बॉन्ड के माध्यम कितना चंदा दिए गए है। वही, अब यह जानकारी भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक हो गई है। इलेक्टोरल बॉन्ड के तहत किस व्यक्ति या कंपनी ने किस पार्टी को कितने रुपये का चंदा दिया है। इस जानकारी को अब कोई भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकता है।