लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू करवाने के लिए चुनाव आयोग गंभीर है। इस बाबत आयोग लगातार दिशा निर्देश जारी कर रहा है। देश में चुनाव निष्पक्ष हो इसको लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार (20 मार्च) को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश की तामिल को सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार (21 मार्च)) की शाम तक का समय सीमा तय की गयी है। वही, चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव के साथ प्रदेश के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, सरकारी बसों और सरकारी भवनों समेत अन्य जगहों पर लगे सभी राजनीतिक विज्ञापनों को तत्काल हटवाने के निर्देश दिया है। इसे लेकर झारखंड को पत्र जारी किए गए है। निर्वाचन आयोग इस बाबत सख्त कदम उठाते हुए राज्यों को सरकारी और निजी संपत्तियों से अनधिकृत विज्ञापन गुरुवार (21 मार्च) की शाम तक हटा लेने के लिए कहा है। इसके साथ ही इस आदेश के आलोक में कार्रवाई पर हर राज्यों के मुख्य सचिवों को रिपोर्ट भी दाखिल करने होगे।