यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को बड़ा झटका लगा है। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2024 को स्थगित कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की यह परीक्षा 26 मई को होने वाली थी। इस बाबत यूपीएससी ने मंगलवार (19मार्च ) को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार यूपीएससी परीक्षा लोकसभा चुनाव की वजह से स्थगित करने की बात कही गयी है। लोकसभा चुनाव के कारण अब परीक्षा को 16 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े अपडेट्स के लिए यूपीएससी की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
दरअसल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर साल तीन चरणों में परीक्षा लेती है। जिसके तहत प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित किया जाता है। स्टूडेंट्स के सहूलियत के लिए यूपीएससी ने नोटिफिकेशन में जानकारी कर दी है। परीक्षा 26 मई के बजाय 16 जून को होगा।
दस दिन पहले जारी होगा प्रवेश पत्र
आयोग यूपीएससी प्रारंभिक प्रवेश पत्र 2024 को परीक्षा से दस दिन पहले जारी करेगा। एक बार उपलब्ध होने पर उम्मीदवार अपना यूपीएससी प्रीलिम्स हॉल टिकट 2024 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को पहले अपने रोल नंबर या जन्म तिथि को डालना होगा। जिसके बाद पंजीकरण नंबर की जरूरत पड़ेगी।