अवैध कोयला कारोबारी के विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई की है। पूरा मामला कुजू रेलवे साइडिंग के कोयला ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ा हुआ है। कोयला कारोबारी विनोद पहाड़ी, प्रवीण साव, पप्पू साव समेत अन्य अवैध रुप से कोयला कारोबार कर रहा था। इस बाबत रामगढ़ जिला खान निरीक्षक राहुल कुमार ने सोमवार यानी 18 मार्च को रामगढ़ थाना में प्रथमिकी दर्ज करायी है। दरअसल रेलवे साइडिंग से अवैध चालान का खेल खेला जा रहा था। जिसके मदद से कोयला ढुलाई किया जाता था। इस दौरान ही रामगढ़ पुलिस ने छह हाईवा को जब्त किया है। जिसके बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी। ये लोग कुजू रेलवे साइडिंग की जमीन से काला डायमंड के लोडिंग का खेला शुरु कर सरकार को करोड़ो रुपए के राजस्व का चूना लगाते थे।
राजस्व क्षति पहुंचाने पर धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) के तहत मामला दर्ज
छह हाईवा मालिक के खिलाफ खनन राजस्व की क्षति और सरकारी सम्पत्ति चोरी को लेकर धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही सभी छह हाईवा मालिक, चालक और अवैध कोयला कारोबारी विनोद साव, प्रवीण साव, पप्पू साव, शंकर मिश्रा के नामों को प्राथमिकी में दर्ज कराई गयी है। जिला खान निरीक्षक राहुल कुमार द्वारा रामगढ़ थाना मेें दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अवैध कोयला कारोबार गलत ट्रांसपोर्टिंग चालान की मदद से किया जा रहा था। गुप्त सूचना के बाद जांच की गयी। जिसके बाद स्पष्ट हुआ कि अवैध कोयला का व्यापार किया जा रहा था। जिसमें कोयला कारोबारी विनोद साव, प्रवीण साव, पप्पू साव, शंकर मिश्रा समेत अन्य की संलिप्ता पाई गयी हैं। ये सभी कुजू रेलवे साइडिंग से कोयला उठाकर अवैध रुप से झारखंड इस्पात समेत अन्य जगहों पर कोयला खपाते थे।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in