आजसू ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 17 मार्च को आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (विज्ञापन संख्या- 01/2024) के तिथि को बढ़ाने की मांग की है। इस बाबत बुधवार को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को आजसू पार्टी के संगठन सचिव एसअली ने मांग पत्र सौंपा। एस अली ने बताया कि जेपीएससी द्वारा झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा ( जेपीएससी पीसीएस एग्जाम ) के लिए आवेदन करने कि अंतिम तिथि 03 मार्च था। वहीं प्रारम्भिक परीक्षा कि तिथि 17 मार्च घोषित है। इस बीच झारखंड के अभ्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र 14 दिनों का समय ही मिला है। जिसको देखते हुए तिथि बढ़ाने की मांग की गयी है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार जेपीएससी को प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम 45 दिनों का समय दिया जाना चाहिए। ये व्यवस्था अन्य राज्यों में भी दी गयी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक रणनीति के तहत अपने यहां 17 मार्च 2024 को आयोजित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। जिससे झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 17 मार्च को आयोजित परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अभ्यार्थियों शामिल को होने का अवसर मिल सके। झारखंड लोक सेवा आयोग जल्दीबाजी में परीक्षा का आयोजन करवा रही है। जिसके कारण झारखंड के अभ्यर्थी बिना पूरी तैयारी के परीक्षा में शामिल होने को मजबूर है। यह किसी प्रकार से न्याय संगत नहीं है। उन्होंने सराकर से मांग करते हुए कहा झारखंड के अभ्यार्थियों के हित में परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाना चाहिए।