ईडी की लगातार 18 घंटो से चली रेड के बाद कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के लगाये आरोपो पर बीजेपी का रिएक्शन आया है। बीजेपी सांसद आदित्य साहू ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को घेरते हुए कहा कि जमीन लूट, रंगदारी और दबंगई अंबा प्रसाद और उनके परिवार की पहचान बन गयी है। जब अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी, तो इसके बचाव में विधायक कुछ भी अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं। दरअसल यह बातें बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में सांसद आदित्य साहू ने प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा अंबा प्रसाद को बताया चाहिए कि चतरा और हजारीबाग से चुनाव लड़ने का दबाव बीजेपी के किस नेता ने बनाया। इन आरोपो को विधायक ही स्पष्ट कर सकती है। यह सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि बड़कागांव के लोग भी जानना चाहते है। उन्होंने सत्ताधारी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झारखंड आंदोलन को खरीदने और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाकर जंगल, जमीन, खनिज और नौकरी लूटने का मामला किसी से छुपा नहीं है। इन्होंने सिर्फ लुटवाने का ही काम किया है।
सांसद आदित्य साहू ने कड़ी शब्दों में कहा कि विधायक अंबा को अपने और अपना परिवार का रिकॉर्ड याद करना चाहिए। क्षेत्र में इनके दबंगई से पुलिस प्रशासन नतमस्तक हैं। एनटीपीसी, कोयला, बालू, जमीन की लूट ही इनकी पहचान बन गयी है। पुलिस जब अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो इसके समर्थक थाना से ही जबरदस्ती गाड़ी छुड़वा कर ले जाते हैं। पूरे क्षेत्र अंबा प्रसाद और इनके माता व पिता के आतंक का पर्याय बना हुआ हैं। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार को संरक्षित करती है। जब इनके खिलाफ सरकारी एजेंसियां कार्रवाई करती हैं, तो ये शोर मचाना शुरू करते हैं। कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर है। इन सबके खिलाफ भ्रष्टाचार और घोटालों के गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी कांग्रेस पार्टी का यही हाल है। इस दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रवक्ता रमाकांत महतो और अविनेश कुमार सिंह अन्य उपस्थित थे।