ईडी के लगातार 18 घंटो तक चली रेड के बाद बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का पहला बयान आया है। वे पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो हजारीबाग से एमपी के लिए प्रेशर था। वहां पर हमने इग्नोर किया।अभी चतरा के लिए फिर कई दिनों से प्रेशर बहुत ज्यादा बनाया जा रहा था। उसके बाद ईडी रेड.. आप समझ सकते है।
बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का हू बहू बयान, जाने क्या कुछ कहा उन्होंने पत्रकारों से ….
हजारीबाग का..सदर का..मेरे को टिकट का ऑफर मिल रहा था, बीजेपी से लड़ने के लिए.. एमपी का.. वहां पर हमने इग्नोर किया..अभी चतरा के लिए फिर से कई दिनों से प्रेशर बहुत ज्यादा बनाया जा रहा था.. कि चतरा आपको लड़ना है.. एमपी के लिए बीजेपी से तो ये सारी चीजे है.. हमने लगातार ये सारा इग्नोर किया। देखिए हजारीबाग से हम बहुत मजबूत हैं.. बड़का गांव से तीसरी बार हम लोग जीत रहे हैं और कांग्रेस का बहुत स्ट्रॉन्ग फेस है.. अभी लोकसभा चुनाव में सबसे स्ट्रॉन्ग दावेदारी के लिए अंबा प्रसाद का ही नाम आ रहा है.. तो निश्चित रूप से आप लोग ये बात समझ सकते हैं, मुझे समझने की जरूरत नहीं है.. हर जगह कोशिश किया जा रहा है कि वैसे लोगों को टारगेट कर कर के खत्म करने का.. देखिए बड़कागांव में मेरे पिताजी जब चुनाव लड़ रहे थे, तो वह जीते.. उसके बाद फिर से चुनाव का समय आया, तो उन्हें दूर कर दिया गया.. फिर मेरी मां को राजनीति में आना पड़ा, उसके बाद फिर चुनाव जब आया तो मेरी मां और पिता को दूर कर दिया गया.. तो मुझे बाहर से आना पड़ा, इस हालत को संभालने के लिए.. मैं आई फिर मुझे चुनाव भी लड़ना पड़ा, अब मेरे साथ भी वही कहानी करने का कोशिश किया जा रहा है। मुझे भी चुनाव से पहले ये लोग कोशिश कर रहे हैं की हम गायब हो जाए या जेल चले जाए…. ओबवियसली हम लोग कानून का पालन करेंगे…. मुझे कोर्ट पर पूरा विश्वास है और हम लोग कोर्ट का सहारा लेंगे। ये लोग हमारा मोबाइल सब लेकर गए हैं। और जो कोर्ट केस के बहुत सारे फाइल थे, वह लेकर गए हैं.. इसके साथ ही एक संदूक मेरी बहन का था, वह फिंगरप्रिंट से खुलता है, वह भी लेकर गए हैं। और वैसे फाइल भी लेकर गए हैं, जो विधानसभा में सत्र के दौरान प्रश्न उठाया था…..