चेक बाउंस मामले में ट्रायल फेस कर रही फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सोमवार को शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को प्रथम किस्त की राशि 20 लख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अकाउंट में जमा करवा दी है। 9 मार्च को लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में अमीषा पटेल एवं शिकायतकर्ता के बीच 2 करोड़ 75 लख रुपए में सहमति बनी थी। जिसमें पांच किस्तों में पूरी राशि लौटाने है । किस्त की पहली राशि सोमवार को शिकायतकर्ता को मिल गई। चेक बाउंस की पूरी राशि शिकायतकर्ता के खाते में आने के बाद ही केस बंद होगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत दोनों पक्ष। के बीच बनी सहमति के आधार पर अमीषा पटेल ने पांच किस्तों में से पहली किस्त की राशि सोमवार 11 मार्च को भुगतान कर दिया है। मामले की सुनवाई न्यायिक दंडकारी डीएन शुक्ला की अदालत में चल रही है । मामले में 11 मार्च को तारीख पूर्व से निश्चित है। चेक बाउंस की पहली किस्त देने के बाद यह तारीख अब आगे बढ़ा दी जाएगी। उस दिन दोनों के बीच 5 किस्त में भुगतान करने पर सहमति बना था । अजय सिंह ने भी अपनी उदारता दिखते हुए पुरानी दोस्ती का हवाला देते हुए अजय सिंह के चेक रकम में से 25 लाख और छः साल में जो बैंकिंग इंटरेस्ट का नुक़सान हुआ ओ माफ कर दिये ।
हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद 9 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह से जुड़े और बातचीत की। जहां अंतिम स्तर की बातचीत सफल रही थी। अमीषा पटेल चेक बाउंस की राशि 2.50 करोड़ की जगह 2.75 करोड़ रुपए लौटाने पर सहमति जताई। सहमति के बाद अमीषा पटेल की ओर से 20 लाख रुपए का चेक शिकायतकर्ता के वकील को सौंपा गया। जबकि डिमांड ड्राफ्ट देना था। सोमवार को जब शिकायतकर्ता के खाते में 20 लाख रुपए जमा होता है तब ही इसे सही माना जाएगा। शेष राशि का पोस्टडेटेट चार चेक सौंपा गया।
क्या है मामला
फिल्म मेकर रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल ने ढाई करोड़ रुपए दिया था। लेकिन फिल्म नहीं बनी। इसके बाद अमीषा से पैसे वापस मांगा। वापसी के लिए जो दो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया। दोनों चेक बाउंस हो गया था। जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज कराया था। उसी मामले में अमीषा पटेल ट्रायल फेस कर रही है। इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। वर्तमान में वह जमानत पर है।