बीजेपी ने राज्यसभा सांसद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद उम्मीदवार डॉ प्रदीप वर्मा होगे। नाम की घोषणा करने के बाद प्रदीप वर्मा ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी एलके वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, प्रदेश संगठन महामंत्री करमवीर समेत अन्य शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
दरअसल झारखंड की राज्यसभा के दो सीटें मई महीने में खाली हो जाएगी। जिसको लेकर राज्यसभा की दो सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगा। वोटिंग के बाद उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। वही, राज्यसभा के सदस्य धीरज साहू और समीर उरांव का कार्यकाल 3 मई को समाप्त हो रहा है। इसके मद्देनजर राज्यसभा चुनाव कराए जा रहे है।
झारखंड विधानसभा गणित समझे
राज्यसभा चुनाव के लिए उस राज्यों के विधायक मतदान करते हैं। जिस पार्टी के पास विधायकों की संख्या अधिक होती है, उस पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार की जीत तय होता है। झारखंड में विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या 81 है। बीजेपी के विधायकों की संख्या 26 है। ऐसे में संख्या बल के लिहाज से प्रदीप वर्मा का निर्वाचित होकर राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है।