झारखंड हाईकोर्ट ने सोमवार को दुमका के हंसडीहा में स्पेन की महिला पर्यटक के साथ बीते शुक्रवार की रात हुई सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर स्वत: संज्ञान ले लिया है। साथ ही इस पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ ने इस मामले को गंभीर बताते हुए राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और दुमका के एसपी से इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। विस्तृत रिपोर्ट सात मार्च तक अदालत में दाखिल करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही अदालत ने यह बताने को कहा है कि इस घटना के बाद अब तक क्या क्या कार्रवाई की गयी है। जानकारी हो कि एक मार्च की रात पर्यटक विदेशी महिला से सात दरिंदों ने गैंगरेप किया था। इसके साथ ही विरोध करने पर महिला पर्यटक व उसके साथी के साथ मारपीट भी की थी। इस दौरान उनके पास से 10 हजार रुपए भी लूट लिया गया था। घटना के बाद वहां के एसपी के निर्देश पर तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वही, चार की तलाश में छापेमारी जारी है। गैंगरेप मामले की सीआईडी जांच शुरू हो गई है।