श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर का प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्य संरक्षक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से मुलाकात की। जिसके बाद सदस्यों ने उन्हें शिव बारात में शामिल होने के लिए न्योता दिया। वही, प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने शिव बारात से जुड़ी जानकारी को साझा कर बारात में शामिल होने की बात कही। इस दौरान सदस्यों ने मुख्य संरक्षक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को पहाड़ी बाबा का प्रतिमा के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संस्थापक अध्यक्ष राजेश साहू ने की। उन्होंने बताया कि शिव शिव बारात को लेकर मुख्य संरक्षक सुबोधकांत से हर एक विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है। शिव बारात में वे शामिल होगे।
राजेश साहू ने शिव बारात के बार में बताया कि मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो , जितेन्द्र सिंह ,सांसद महुआ मांझी , विधायक सीपी सिंह, सांसद संजय सेठ, पूर्व मेयर आशा लकड़ा, राकेश सिन्हा समेत वरीय प्रशासनिक अधिकारी को भी शिव बारात में शामिल होने के लिए पहले ही निमंत्रण दे चुके है। सभी ने पहाड़ी मंदिर से निकलने वाले शिव बारात में शामिल होने की बात कहीं है। समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार से माता पार्वती और भगवान शिव को आरती के पश्चात ही पहाड़ी बाबा का शिव बारात प्रस्थान करेगे। इस साल जीवंत झांकियो से सजा भव्य और विशाल शिव बारात बहुत ही मनमोहक होगा। यह पहाड़ी मंदिर मुख्य से निकलेगा, जो गाड़ीखाना चौक, अपरबाजार, शाहिद चौक , फिरायालाल चौक , गांधी चौक , महावीर चौक ,रातू रोड चौक होते हुए पिस्का मोड़ के विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगा। जिसके बाद मंदिर में पार्वती और भगवान शिव की विधिवत विवाह संपन्न कराई जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल शामिल सदस्य
प्रतिनिधिमंडल में श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू ,संयोजक दीपक लाल, संरक्षक सुमित सिंह, नवनीत सिंह, विनोद कुमार, कुमार राजा , प्रवक्ता बादल सिंह , वरीय उपाध्यक्ष अरुण वर्मा, स्वपना चटर्जी, शुभाशीष चटर्जी, कलाकार प्रभारी राम सिंह , बारात प्रभारी मेहुल प्रसाद , गगन कुमार, दिलीप गुप्ता, सचिव राजकुमार तलेजा , कोषाध्यक्ष दीपक नंदा ,राजीव वर्मा, देवाशीष राय , बंटी यादव, रमेश , मनु चौधरी, उर्मिला चौधरी, अर्चना मिर्धा , पुनम जायसवाल, मीरा गुप्ता, आकांक्षा वर्मा, सुरभि जोशी, बेबी गाड़ी , अंशु तिवारी, कुमकुम कुमारी समेत अन्य शामिल थे।