सरकार ने आईपीएस का तबादला किया है। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जिसके अनुसार रांची ग्रामीण एसपी की जिम्मेवारी पीयूष पांडे संभालेगे। वही, बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक को एसटीएफ एसपी बनाया भेजा गया है। अब बोकारो जिला के एसपी पूज्य प्रकाश होगे। जैप एडीजी प्रिया दुबे को बनाया गया है। इसके साथ ही लातेहार एसपी अंजनी अंजन अपने पद पर ही बने रहेंगे।
Place your Ad here contact 9693388037