रेलवे ने टाटानगर के लोगों को होली से पहले तोहफा दिया है। दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने टाटा-एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18189) को रोजना चलाने का फैसला किया है। इस फैसले पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने मुहर लगायी है। इसके साथ ही इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस सात मार्च 2024 से टाटानगर से रोजाना दौड़ेगी। वही, एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18190) भी एर्णाकुलम से प्रतिदिन 10 मार्च 2024 से परिचालित होनी शुरु हो जाएगी।कोरोना के पहले टाटा से दक्षिण की ओर जाने के लिए टाटा -एलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन होता था, लेकिन कोरोना के बाद इस ट्रेन को बंद कर दिया गया। इसके जगह टाटा -एर्नाकुलम एक्सप्रेस तो शुरू हुई ,लेकिन यह सप्ताह में दो दिन ही चला करती थी। जिसके वजह से लोगों को दक्षिण राज्यों में आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रेलवे अधिसूचना के बाद टाटा और आसपास के लोगों को निश्चित रुप से फायदा मिलेगा।