लोकसभा सांसद नब कुमार सरनिआ ने कहा कि जिस उम्मीद से झारखंड का गठन हुआ, उसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। आम लोगों का मतलब अंतिम पंक्ति में बैठे आदिवासी समुदाय के चौहमुखी विकास से है। राज्य गठन के सालों बाद भी कोसो दूर है। ये बाते उन्होंने गुरुवार को मोराबादी स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। दरअसल झारखंड में गण सुरक्षा पार्टी का स्थापना किया गया। जिसमें निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष भीम मुंडा झारखंड की बागडोर संभालेगे।
सांसद नब कुमार सरनिआ ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल मे बंद कर दिया गया है। मुझे बहुत दुःख है, उन्हें जेल में बंद कर दिया गया। यहां पहुंचे के बाद इस प्रकरण में लोगो का फीडबैक जो मिला है उसमें हेमंत जी से साथ अन्यान हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासी समाज उद्यामी बनने में पीछे है। हम पूरे आदिवासी युवाओं को उद्यामी बनाने के लिए बचनबद्ध है। प्रदेश में आदिवासियों का विकास होगा, तभी समाज का विकास संभव है।
उन्होंने ने कहा कि गण सुरक्षा पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है। झारखंड के 14 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगे। जिसमें उम्मीदवार सामाजिक कार्यकर्ता ही होंगे। जमीन से जुड़े लोग ही यहां के लोगों की समस्या को समझेगे। लोकसभा चुनाव में जनता अगर गण सुरक्षा पार्टी को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व के लिए चुनेगी, तो निश्चित रुप से झारखंड में सभी योजनाओं को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। इससे साथ ही सभी वर्गों के हित में विकास के स्रोत को गांव-गांव तक ले जाना हमारी पहली प्राथमिता होगी।