जेएसएससी के अध्यक्ष पद से नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। इस बाबत बुधवार को पूर्व आईपीएस नीरज सिन्हा ने मुख्य सचिव को इस्तीफा भेज कर सूचित कर दिया है। चार लाइन के इस्तीफा में जेएसएससी के अध्यक्ष ने लिखा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के पदभार का स्वत: परित्याग करता हूं। बताते चले कि जनवरी 2024 को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने ग्रेजुएशन स्तर की परीक्षा ली थी। जिसमें परीक्षा का पेपर ही लीक हो गया था। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया। जिसको देखते हुए बाद में 28 जनवरी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। जिसके वजह से 4 फरवरी को होने वाले परीक्षा को भी स्थगित करना पड़ा। वही, इस मामले में एसआईटी के गठित होने के बाद 2 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। इसमें झारखंड विधानसभा के अवर सचिव शमीम का नाम भी शामिल हैं। एसआईटी ने अपनी इन्वेस्टिगेशन को जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे टीम शमीम तक पहुंची।जिसके बाद एसआईटी की टीम लगातार शमीम के ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। जिसके आधार पर बाद में उनके दो बेटों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।