पिपरवार और खलारी के कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव हत्याकांड की गुथ्थी सुलझ गयी है। इस मामले में चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम के पिर्रा निवासी अभिषेक श्रीवास्तव पिपरवार, मगध और पुरनाडीह साइडिंग में कोयला लिफ्टिंग का कारोबार करते थे। चार जनवारी को वे घर से निकले थे। घर की कुछ दूरी पर ही मंकी कैप पहने दो अपराधी ने उनके कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में अभिषेक घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें मेडिका अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस जांच में पहले से ही टीएसपीसी की संलिप्ता की बात कही जा रही थी।
एसपी राकेश रंजन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार उग्रवादियों में खलारी थाना क्षेत्र के जमुनाधौड़ा गांव निवासी संदीप लोहरा उर्फ बलवंत, मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमियां माइंस कॉलोनी निवासी सब जोनल कमांडर अभिषेक उर्फ शोभित शर्मा उर्फ राजा और लातेहार के बालूमाथ के मुरपा गांव निवासी एरिया कमांडर इरफान अंसारी उर्फ तूफान का नाम शामिल है। विशेष छापामारी टीम में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद, एसआइ रूपेश महतो, दिलीप बास्की, अंजनी, एएसआइ शोभनाथ यादव समेत जिला बल के जवान मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से पिपरवार और टंडवा थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी से जुड़े व्यवसायियों को इन उग्रवादियों के नाम पर लेवी वसूली को लेकर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जिसको देखते हुए उग्रवादियों की गिरफ्तार करने को लेकर टंडवा एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम बनाया गया। जिसके बाद तीनों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया है।